दो अक्टूबर से तेरह अक्टूबर तक आमेर में हाथी सवारी रहेगी बंद
जयपुर, 30 सितंबर (हि.स.)। आमेर महल में शारदीय नवरात्रि मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं और लोगों को परेशानी न हो इसके लिए आमेर महल प्रशासन ने अभी से योजना बनाना शुरू कर दिया है। राजकीय संग्रहालय और आमेर महल अधीक्षक की ओर से यह आदेश जारी किए है कि शारदीय नवरात्रि में बढ़ती भीड़ को देखते हुए हाथी की सवारी दो अक्टूबर से तेरह अक्टूबर तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही रात्रिकालीन पर्यटन भी बंद कर दिया गया है।
आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि शारदीय नवरात्र में बढ़ती भीड़ को देखते हुए हाथी की सवारी दो अक्टूबर से तेरह अक्टूबर तक बंद करने का निर्णय किया गया है। इसके अलावा इस दौरान महल सुबह 8 से शाम 5.30 तक पर्यटकों के लिए खुला रहेगा। आमेर महल में पर्यटकों के प्रवेश के लिए टिकट बुकिंग व्यवस्था सिंह पोल गेट पर की गई है। यह व्यवस्था नवरात्रि को ध्यान में रखकर की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।