श्रीगंगानगर में अंधड़ के कारण बाधित विद्युत सुचारू

श्रीगंगानगर में अंधड़ के कारण बाधित विद्युत सुचारू
WhatsApp Channel Join Now
श्रीगंगानगर में अंधड़ के कारण बाधित विद्युत सुचारू


श्रीगंगानगर, 24 जून (हि.स.)। हीट वेव और उमस के कारण विद्युत मांग बढ़ने से पुरानी आबादी सहित बाहर के कई क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर और वायर जलने से विद्युत सप्लाई बाधित रही एवं सूरतगढ़ थर्मल में आईसीटी के ओवरलोड होने के कारण भी अलग-अलग क्षेत्रों के 33 केवी फीडरों की विद्युत आपूर्ति बंद कर विद्युत कटौती की गई। विद्युत कटौती के बाद प्रभावित क्षेत्र पुरानी आबादी में विद्युत सप्लाई सुचारू कर दी गई है।

गंगानगर जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आये तूफान के कारण सैकड़ों विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने और सोमासर, भोजासर 33/11 केवी जीएसएस भी क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत सप्लाई बाधित रही।

अधीक्षण अभियंता एलएस मान ने बताया कि गत दिनों जिले में अंधड़, तूफान के कारण 1500 से अधिक विद्युत पोल टूट गये थे एवं 2 जीएसएस क्षतिग्रस्त हो गये थे, जिन्हें फिर से व्यवस्थित कर सप्लाई चालू कर दी गई है। निगम कर्मियों एवं संविदा कर्मियों द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए अधिकांश गांवों-ढ़ाणियों में विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/इंदु/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story