पिछोला झील में चलेंगी इलेक्ट्रिक नाव

पिछोला झील में चलेंगी इलेक्ट्रिक नाव
WhatsApp Channel Join Now
पिछोला झील में चलेंगी इलेक्ट्रिक नाव


उदयपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। उदयपुर की प्रसिद्ध ऐतिहासिक पिछोला झील में अब इलेक्ट्रिक नाव चलेंगी। इसके लिए पहले फेज में तीन बोट पहुंच चुकी हैं और 13 बोट और आएंगी। झील में प्रदूषण रोकने के लिए यह पहल की गई है।

उल्लेखनीय है कि दूधतलाई के पास से पिछोला झील में फिलहाल 50 से ज्यादा नावों का संचालन हो रहा है। यह सभी पेट्रोल से चलने वाली है। झील प्रेमियों ने कई बार यह बात उठाई कि इसी झील से शहर में जलापूर्ति होती है। ऐसे में इस पानी को प्रदूषित होने से बचाने के लिए सबसे पहले यहां पेट्रोल से चलने वाली नावों को बंद किया जाए। नाव संचालन करने वाली फर्म को नगर निगम ने इको फ्रेंडली नावों के संचालन करने के लिए कहा। इस पर काम शुरू हुआ और पहले चरण में तीन नाव तैयार होकर आ गईं।

नगर निगम की गैरेज समिति के अध्यक्ष मनोहर चौधरी के अनुसार झील को प्रदूषण से बचाने के लिए 13 नाव और तैयार होकर आएंगी। रविवार को मुंबई में नाव तैयार करने वाली कंपनी के प्रतिनिधियों ने ट्रायल किया। अब परिवहन विभाग से जो भी प्रक्रिया है उसे पूरे कराने के बाद इन नावों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। झीलों को प्रदूषण से बचाने के लिए हाइकोर्ट की सख्ती के बाद निगम ने बैटरी से संचालित इको फ्रेंडली नावों के संचालन का ही ठेका किया था। इलेक्ट्रिक नाव 20 सीटर है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story