कर्मचारी महासंघ के चुनाव संपन्न राजेंद्र राणा पुनः निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित

WhatsApp Channel Join Now
कर्मचारी महासंघ के चुनाव संपन्न राजेंद्र राणा पुनः निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित


कर्मचारी महासंघ के चुनाव संपन्न राजेंद्र राणा पुनः निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित


कर्मचारी महासंघ के चुनाव संपन्न राजेंद्र राणा पुनः निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित


जयपुर, 15 सितंबर (हि.स.)। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के चुनाव जयपुर में मनोचिकित्सालय में स्थित ऑडिटोरियम में संपन्न हुए। जिसमें राज्य के विभिन्न 41 संगठनों के प्रमुख पदाधिकारी ने निर्वाचन में भाग लिया। जिसमें राजस्थान प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा ने राजेंद्र राणा का पुनः अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिए नाम प्रस्तावित किया।

जिसे नर्सेज के अध्यक्ष भूदेव धाकड़ एवं संविदा कार्मिकों के अध्यक्ष राजेश कटारे ने अनुमोदन किया और सदन ने सर्वसम्मति से राजेंद्र राणा को अगले दो वर्ष के लिए पुनः निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया।

इसके बाद महासंघ महा समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि ओपीएस,वेतन में विसंगति, संविदा निविदा नियमितीकरण जैसे अनेक मुद्दों पर सरकार के समक्ष रखा जाए तथा सरकार को समयबद्ध अल्टीमेट दिया जाए एवं महासमिति बैठक निर्णय लिया कि महासंघ अध्यक्ष पुनः नव कार्यकारिणी का आगामी 15 दिन में गठन कर कर्मचारी मांगों को गति प्रदान करें।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सियाराम शर्मा ने बताया कि निर्वाचन निर्विरोध होने के कारण मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी ।

निर्वाचन के बाद महासंघ प्रमुख महेंद्र सिंह ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राणा का स्वागत किया तथा कहां की कर्मचारी की मांगों के लिए सदैव तत्पर एवं सजग रहने की आवश्यकता है । इस निर्वाचन में विभिन्न विभागों के 41 संगठनों के प्रमुख एवं महामंत्री एवं महासंघ के जिला अध्यक्षों एवं संयोजकों ने भाग लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story