हाईकोर्ट सहित सभी बार एसोसिएशन के चुनाव शुक्रवार को
जयपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। वन बार वन वोट को लेकर सुप्रीम कोर्ट और राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सहित प्रदेश की सभी बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव 8 दिसंबर को होंगे।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन व दी बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव में मतदाता पहली बार ई-मतदाता पर्ची के जरिए अपना मतदान करेंगे और मतदाताओं को उनके मोबाइल फोन पर ही पर्ची भेजी जाएगी। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर में 4660, दी बार एसोसिएशन, जयपुर में 5473, दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर में 1412 व सांगानेर बार एसोसिएशन में 356 मतदाता मताधिकार का उपयोग करेंगे।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर में अध्यक्ष पद पर पांच व महासचिव पद पर आठ प्रत्याशी- हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर चुनाव संचालन अधिकारी मणीन्द्र कौशिक ने बताया कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर पांच, महासचिव पद पर आठ व उपाध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशी मैदान में हैं। अध्यक्ष पद पर प्रहलाद शर्मा, महेन्द्र शांडिल्य रिषिराज राठौड, इन्द्रेश शर्मा व राजीव कुमार सोगरवाल चुनाव मैदान में हैं। जबकि महासचिव के पद पर रमित पारीक, सुशील पुजारी और अंकित सेठी सहित आठ प्रत्याशी चुनाव लड रहे हैं। वहीं उपाध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशी निखिलेश कटारा, अशोक कुमार यादव, बाबूलाल शर्मा, सुनील कुमार शर्मा व संदीप कुमार मीना चुनाव मैदान में हैं। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में मतदान सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
दी बार एसोसिएशन जयपुर चुनाव में अध्यक्ष पर 8 व महासचिव पद पर 9 प्रत्याशी- दी बार एसोसिएशन जयपुर चुनाव 2023-24 की संचालन समिति के अधिकारी योगेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि बार एसोसिएशन चुनाव में 5473 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। चुनाव में मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। दी बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर आठ प्रत्याशी संदीप लुहाडिया, पवन शर्मा, भूपेन्द्र भारद्वाज, सोमेश शर्मा, लोकेश शर्मा, राजेन्द्र शर्मा डांगरवाडा, विजय सिंह पूनिया व सुरेन्द्र सिंह राजावत चुनाव मैदान में हैं। जबकि महासचिव पद पर राजकुमार शर्मा, मनीष गगरानी, पंकज शर्मा पचलंगिया सहित नौ प्रत्याशी चुनाव लड रहे हैं। दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव संचालन अधिकारी अनिल चतुर्वेदी ने बताया कि इन चुनाव में 1412 मतदाता मतदान करेंगे। दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार चुनाव में अध्यक्ष पद पर दो प्रत्याशी गजराज सिंह राजावत व सुनील शर्मा मैदान में हैं। जबकि महासचिव के पद पर भी दो प्रत्याशी अखिलेश जोशी व नरेन्द्र सिंह राजावत चुनाव लड रहे हैं। सांगानेर बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशी टीकम चंद शर्मा, हंसराज भहरवाल व कैलाश शर्मा चुनाव व महासचिव के पद पर भी तीन प्रत्याशी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/पारीक/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।