हाईकोर्ट सहित प्रदेश की बार एसोसिएशनों में चुनाव संपन्न

हाईकोर्ट सहित प्रदेश की बार एसोसिएशनों में चुनाव संपन्न
WhatsApp Channel Join Now
हाईकोर्ट सहित प्रदेश की बार एसोसिएशनों में चुनाव संपन्न


जयपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के निर्देश पर शुक्रवार को राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन सहित प्रदेश की करीब 250 बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए।

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, जयपुर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महासचिव पद सहित अन्य पदों के लिए 4660 मतदाताओं में से 4073 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। इन मतों में से एक टेंडर मत भी था। वहीं दी बार एसोसिएशन जयपुर के चुनाव में भी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महासचिव सहित कार्यकारिणी के अन्य पदों के लिए 5473 मतदाताओं में से 4530 मतदाताओं ने मतदान किया। दी डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन जयपुर में 1412 में से 1268 और सांगानेर बार एसोसिएशन में 356 में से 348 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर व दी बार एसोसिएशन जयपुर में मतों की गणना शनिवार को सुबह दस बजे से शुरू होगी। मतों की गणना बैलेट पेपर को कंप्यूटर से स्कैन करने की प्रणाली से की जाएगी। ऐसे में दोपहर दो बजे बाद से परिणाम आने शुरू हो जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/पारीक/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story