यह चुनाव राज्यहित का, सरकार रिपीट होते ही योजनाओं को करेंगे अधिक मजबूत : गहलोत
भरतपुर/दौसा, 20 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीब और अमीर के बीच खाई खत्म की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के दिल में राजस्थान की कांग्रेस सरकार को नहीं गिरा पाने की टीस है। कांग्रेस सरकार ने किसानों की जमीन कुर्क होने से रोकने, स्वास्थ्य का अधिकार, राजस्थान न्यूनतम आय गारंटी जैसे कानून बनाने के साथ महंगाई राहत कैम्प में 10 गारंटियों जैसी जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। इन्हें दिसम्बर 2023 में कांग्रेस की सरकार बनते ही अधिक मजबूत करेंगे।
गहलोत सोमवार को भरतपुर एवं बहरावण्डा में कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी उज्ज्वला योजना से जुड़े परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विपक्षी नेता धर्म की राजनीति कर लोगों को भड़का रहे हैं। उनके नेताओं के पास कोई चुनावी मुद्दा तक नहीं है। उन्हें हमारी योजनाओं की आलोचना कर कमियां बतानी चाहिए थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रत्येक प्रदेशवासी के लिए 25 लाख रुपए का चिकित्सा बीमा किया है। वहीं, केंद्र सरकार द्वारा सिर्फ 5 लाख रुपए का बीमा किया गया है, वह भी सिर्फ 20 प्रतिशत लोगों तक ही सीमित है। उन्होंने कहा कि बडौदा के महाराज ने डाॅ. अंबेडकर को अध्ययन के लिए विदेश भेजा तथा वो संविधान निर्माता बनकर लौटे। इसी तर्ज पर हमारी सरकार 500 बच्चों को उच्च अध्ययन के लिए विदेश भेज रही है।
गहलोत ने कहा कि जब भी भाजपा आती है तो जनहित की हमारी योजनाओं को बंद करने का कार्य करती है। पिछली सरकार ने रिफाईनरी, जयपुर मेट्रो, ग्रामीण बस सेवा जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को बंद कर दिया। मुख्यमंत्री ने जनसभा में भरतपुर से कांग्रेस समर्थित आरएलडी प्रत्याशी डाॅ. सुभाष गर्ग, कांग्रेस प्रत्याशी डीग-कुम्हेर से विश्वेन्द्र सिंह, सिकराय से ममता भूपेश, नदबई से जोगिन्दर सिंह अवाना, कामां से जाहिदा खान, नगर से वाजिब अली, वैर से भजनलाल जाटव, बयाना से अमर सिंह जाटव के पक्ष में मतदान करने के लिए अपील की। इस अवसर पर कांग्रेस जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।