निर्वाचन विभाग ने मतदान केंद्रों पर बनाए सेल्फी प्वाइंट, मतदान करने के बाद स्याही लगी अंगुली के साथ क्लिक की फोटो
जयपुर, 25 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश की नई सरकार को चुनने और लोकतंत्र के महापर्व को उत्सव की तरह मानने के लिए प्रदेश के सभी मतदाता शनिवार सुबह 7 बजे से पहले ही मतदान केंद्रों पर जा पहुंचे। हर आयु वर्ग के महिला, पुरुष, युवा, बुजुर्ग अपने मत का प्रयोग करने के लिए कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। वहीं इस बार निर्वाचन विभाग की ओर से पहल करते हुए सभी मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए। जिसमें मतदाताओं ने मतदान करने के बाद स्याही लगी अंगुली के साथ फोटो क्लिक कर करते दिख रहे है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।