शहर में श्रद्धा भक्ति भाव से मनाई निर्जला एकादशी मनाई, मंगलवार को भी मनाएंगे

शहर में श्रद्धा भक्ति भाव से मनाई निर्जला एकादशी मनाई, मंगलवार को भी मनाएंगे
WhatsApp Channel Join Now
शहर में श्रद्धा भक्ति भाव से मनाई निर्जला एकादशी मनाई, मंगलवार को भी मनाएंगे


जोधपुर, 17 जून (हि.स.)। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि सोमवार को मनाई गई। हालांकि तिथि क्षय के कारण निर्जला एकादशी मंगलवार को भी मनाई जाएगी। दान-पुण्य का क्रम आज से ही शुरू हो गया। कई स्थानों पर ठंडे पानी व शरबत की अस्थाई प्याऊ भी लगाई गई। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि आज सुबह 4.43 बजे शुरू हो गई जिसका समापन मंगलवार को सुबह 6.24 बजे होगा। शहर में कई लोगों ने आज एकादशी मनाई और मंदिरों में दर्शन कर दान-पुण्य किया। शहर में कई स्थानों पर ठंडे पानी, शरबत की प्याऊ लगाई गई। साथ ही फुटपाथ पर रहने वाले लोगों, कच्ची बस्तियों, अस्पतालों में आम सहित अन्य फल व सामग्री दान की गई। हालांकि ज्योतिषियों के अनुसार निर्जला एकादशी द्वादशी युक्त होने के कारण मंगलवार को मनाना श्रेष्ठ व शास्त्र समत मानी जाएगी। उदया तिथि व द्वादशी युक्त होने के कारण मंगलवार को निर्जला एकादशी व्रत रखा जाएगा व दान-पुण्य होंगे। वहीं एकादशी व्रत का पारणा 19 जून को किया जाएगा। निर्जला एकादशी पर मंगलवार को शिव योग दिनभर रहकर रात 9.39 बजे तक रहेगा। इसके बाद सिद्ध योग व दोपहर में 3:56 बजे से अगले दिन सुबह 5.24 मिनट तक त्रिपुष्कर योग रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story