अकीदत व ऐहतराम से मनाया ईदुल फितर

अकीदत व ऐहतराम से मनाया ईदुल फितर
WhatsApp Channel Join Now
अकीदत व ऐहतराम से मनाया ईदुल फितर


जोधपुर, 11 अप्रैल (हि.स.)। माहे रमजान में एक माह तक इबादत और रोजों के बाद गुरुवार को ईदुल फितर पर्व अकीदत व ऐहतराम से मनाया गया। ईद की मुख्य नमाज जालोरी गेट ईदगाह परिसर में अदा की गई। नमाज के दौरान पेश इमाम ने देश में अमन-चैन, खुशहाली, सौहार्द व भाईचारे की दुआ की। नमाज के बाद नमाजियों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद की नमाज अन्य मस्जिदों में भी अदा की गई।

पाक महीना रमजान खत्म होने पर गुरुवार को ईदुल-फितर पर्व की नमाज आज सुबह ईदगाह के वसी मैदान में पेश इमाम मौलाना मोहम्मद हुसैन अशरफी द्वारा शहर खतीब व पेश इमाम काजी मोहम्मद तैयब अंसारी व शहर के मौजिज लोगों और अकीदतमंदों की मौजूदगी में अदा करवाई गई। इस मुबारक मौके पर नमाज अदायगी के बाद शहर खतीब का जोधपुर शहर के जनप्रतिनिधियों, नगर निगम व मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों की मौजूदगी में अभिनन्दन व स्वागत किया। मुफ्ती ए आजम राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद खान रिजवी एवं शहर खतीब पेश इमाम काजी मोहम्मद तैयब अंसारी ने बताया कि इस दौरान देश मे अमनों-चैन, देश-प्रेम, सद्भावना के साथ बीमारों को सफात, परेशान हाल की परेशानियों को दूर करने, बेरोजगारों को रोजगार देने, हर इंसान की जायज तमन्नाओं को पूरा करने की दुआ की। ईदुल फितर के मौके पर मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा मुस्लिम समुदाय के लिए भेज गए बधाई संदेश को इकबाल खान द्वारा पठन किया गया। पूर्व राजघराना व नगर निगम द्वारा ईदगाह मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद हुसैन अशरफी व शहर खतीब व पेश इमाम काजी मोहम्मद तैयब अंसारी का क्षेत्रीय पार्षद परवीन इलियास मोहम्मद ने गुलपोशी करते हुए साफा पहनाकर इस्तकबाल किया गया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी व केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, कांग्रेस प्रत्याशी करणसिंह उचियारड़ा, शहर विधायक अतुल भंसाली, नगर निगम उत्तर की महापौर कुन्ती परिहार, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सोलंकी, मोहम्मद अतीक, उस्ताद हाजी हमीम बक्ष आदि उपस्थित रहे।

यहां भी पढ़ी गई नमाज

ईद के अवसर पर जोधपुर शहर की विभिन्न मस्जिदों खेतानाडी, पांचवीं रोड स्थित छोटी ईदगाह, सूरसागर, मुस्लिम स्कूल, चीरघर, मस्जिद मेवाफरोशान, अशफाकिया हॉस्टल, चीरघर लोको मस्जिद, गरीब नवाज मस्जिद, कबीर नगर, मदनी मस्जिद, सोजती गेट मस्जिद, मस्जिद अल-बैतुशरीफ, कमला नगर अस्पताल के पास, मस्जिद बाईजी का तालाब, नूरी मस्जिद, मस्जिद कबाडियान, मस्जिद शूतरखाना, दरगाह लतीफ शाहसरदारपुरा मस्जिद, मस्जिद लखारान के साथ जामा मस्जिद, उदयमन्दिर में ईद की नमाज अदा कर नमाजियों ने एक दूसरे को बधाई दी। साथ ही बड़े बुजुर्गों ने बच्चों को ईदी भी बांटी। इस मौके पर मुस्लिम भाइयों ने अपने घरों में मीठी सेवइयां, मीठे पकवान और शर्बत भी बनाकर पिलाए।

पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

ईद के मौके पर शहर में शांति और कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस हाई अलर्ट मोड पर रही। संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरती गई। कानून व्यवस्था के लिए शहर में एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी मुस्तैद रहे। इसमें जालोरी गेट से लेकर ईदगाह तक करीब तीन से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया। पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। सुरक्षा की दृष्टि से हर जगह पुलिसकर्मियों को सादे वस्त्रों में भी तैनात किया गया। जिले के सभी थानाधिकारी और पुलिसकर्मी लगाए गए। करीब सवा सौ पुलिसकर्मियों का अतिरिक्त जाब्ता भी लगाया गया है। जालोरी गेट चौराहे पर पुलिस की घेराबंदी के साथ ही वहां बने मचान पर खुद डीसीपी पश्चिम गौरव राजेश कुमार यादव ने मॉनिटरिंग की। पूरे चौराहे को पुलिस कर्मियों ने घेर रखा था। इसके साथ ही आसपास इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का जाब्ता तैनात रहा। अभय कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर से सघन मॉनिटरिंग की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story