मुस्लिम समुदाय ने हर्षोल्लास से मनाई ईद

मुस्लिम समुदाय ने हर्षोल्लास से मनाई ईद
WhatsApp Channel Join Now
मुस्लिम समुदाय ने हर्षोल्लास से मनाई ईद


उदयपुर, 11 अप्रैल (हि. स.)। उदयपुर में ईद उल फितर का त्योहार गुरुवार को मुस्लिम समुदाय ने हर्षोल्लास के साथ मनाया। रमजान के मुकद्दस महीने के बाद खुशियों के त्योहार ईद पर जहां एक ओर देश में अमन और खुशहाली की दुआ में हाथ उठे, तो दूसरी ओर खुशियों का इजहार सेवइयों की मिठास ने किया।

ईद के उल्लास का माहौल गुरुवार को सुबह से ही नजर आने लग गया। सुबह-सुबह उदयपुर की विभिन्न मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज हुई जिसमें अकीदतमंदों ने देश की उन्नति की दुआएं मांगी। मुख्य नमाज उदयपुर के चेतक सर्कल स्थित पलटन मस्जिद पर हुई। बच्चे से लेकर बड़े, बुजुर्ग बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग अपने क्षेत्र में स्थित मस्जिद पर पहुंचे और विशेष नमाज अदा की। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

ईद के मौके पर पुलिस-प्रशासन की ओर से भी व्यापक सुरक्षा के प्रबंध किए गए। पलटन मस्जिद पर इस दौरान कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल भी मौजूद रहे और ईद की शुभकामनाएं दी।

शहर में मस्जिद दरगाह इमरत रसूल बाबा, मस्जिद महावत वाड़ी, मस्जिद गंज शहिदा अंबावगढ़ दरगाह, रजा मस्जिद दरखानवाड़ी, मस्जिद गौसे आजम कॉलोनी चित्रकूट नगर, मोहम्मदी मस्जिद पटेल सर्किल, मस्जिद हेलान, मस्जिद ए गौसिया छोटी मस्जिद बरकत कॉलोनी सवीना, बड़ी मस्जिद सवीना, बड़ा बाजार चिल्ले की मस्जिद, मस्जिद खारा कुआं, मस्जिद रहमते आलम कच्ची बस्ती अंबावगढ़, मरियम मस्जिद लाल मंगरी, मस्जिद मुर्शीद नगर सवीना, जहांगिरी मस्जिद, पांडुवाडी मस्जिद, बड़ी मस्जिद मुल्ला तलाई, मस्जिद ए अली अहमद हुसैन कॉलोनी मल्लातलाई, बिलाली मस्जिद पहाड़ा, गोसिया मस्जिद किशनपोल सहित अन्य मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story