चंबल रेत की अवैध निकासी पर लगाम लगाने की कवायद

चंबल रेत की अवैध निकासी पर लगाम लगाने की कवायद
WhatsApp Channel Join Now
चंबल रेत की अवैध निकासी पर लगाम लगाने की कवायद


धौलपुर, 29 अप्रैल (हि.स.)। चंबल से रेत की अवैध निकासी के मामले में जिला पुलिस और रेत माफिया के बीच तू डाल डाल... मैं पात पात... वाली कहावत चरितार्थ होती दिख रही है। धौलपुर पुलिस चंबल से रेता की अवैध निकासी को रोकने के लिए पूरी तरह जुटी है। लेकिन रेत माफिया भी पुलिस को चकमा देकर दिन और रात चंबल से अवैध रेता निकासी के नए-नए रास्ते खोज रहे हैं। चंबल के बीहड का विस्तार क्षेत्र तथा बीहड में दुर्गम रास्तों के चलते पुलिस की मुहिम प्रभावी रंग नहीं पा रही है। धौलपुर जिला पुलिस ने अब चंबल से अवैध रेता निकासी के रास्तों पर गहरे गड्डे खुदवा कर चंबल से रेता की तस्करी पर लगाम लगाने की कवायद शुरू कर दी है।

धौलपुर के जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा के निर्देश पर धौलपुर जिले के राजाखेड़ा इलाके से चंबल नदी से रेता निकासी के रास्तों पर जेसीबी की मदद से गहरे गड्डे खुदबाए गए हैं। राजाखेडा थाना पुलिस ने चंबल नदी से आने वाले रास्तों पर गहरे गडडे खुदवाए हैं। इसके साथ ही अन्य थाना इलाकों में भी पुलिस की योजना चंबल से आने वाले रास्तों पर गहरे गडडे खोदकर रेत माफिया को चंबल रेता लाने से रोकने की है पुलिस का मानना है कि मुख्य रास्तों पर गडडे होने के कारण चंबल रेता की अवैध निकासी में लगे ट्रैक्टर ट्राली और ट्रक अवैध रेत बाहर नहीं ले जा सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि धौलपुर जिले में बाडी,बसई डांग, कोतवाली, दिहौली एवं राजाखेडा थाना इलाके में चंबल नदी क्षेत्र में बने घाटों से चंबल रेत की अवैध निकासी की जाती है। जबकि संरक्षित घडियाल क्षेत्र होने के कारण चंबल रेता की निकासी पर सुप्रीम कोर्ट का प्रतिबंध है।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story