हमें इतिहास का अध्ययन कर समाज में सद्भाव और भाईचारा कायम करने के लिए करने चाहिए प्रयास: मदन राठौड़

WhatsApp Channel Join Now
हमें इतिहास का अध्ययन कर समाज में सद्भाव और भाईचारा कायम करने के लिए करने चाहिए प्रयास: मदन राठौड़


जयपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि अजमेर दरगाह शरीफ का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, ऐसे में उस संबंध में किसी प्रकार की टिप्पणी करना उचित नहीं होगा, लेकिन इतिहास गवाह है मुगलों ने भारत में आकर लूट मचाई, धार्मिक स्थलों को क्षतिग्रस्त किया और हमारे धार्मिक स्थलों पर कब्जा तक कर लिया। ऐसे में इतिहास का अध्ययन सभी को करना चाहिए और उसके अनुसार स्वयं को आगे बढ़कर ऐसा निर्णय करना चाहिए जिससे समाज में सद्भाव बना रहे और हर वर्ग में भाई चारा कायम रहे। राठौड़ ने कहा कि हिन्दुस्तान में कई ऐसी बेमिसाल इमारतों को मुगलों ने क्षतिग्रस्त किया, उन पर कब्जा किया लेकिन न्यायालय ने उन पर छानबीन करने के बाद ऐतिहासिक फैसला दिया। हमें हमारी न्याय प्रणाली पर पूर्ण विश्वास है उसका फैसला जो भी होगा स्वागत किया जाएगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि भाजपा को किसी की पूजा पद्धति से कोई आपत्ती नहीं है, फिर चाहे वो मस्जिद में जाकर नमाज पढ़े या मंदिर में जाकर आरती करें, लेकिन हर भारतीय के मन में भारत के कण कण को लेकर आत्मीयता होनी चाहिए। राष्ट्र भक्ति, राष्ट्र चरित्र और राष्ट्र प्रथम की भावना चाहिए। देश के स्वाभिमान के साथ अपने आप को जोड़ना बहुत जरूरी है। आज भारत के इतिहास को देखा जाए तो यहां के ऐतिहासिक वास्तुशिल्प प्रसिद्ध है, अगर मुगलों द्वारा ऐतिहासिक स्मारक बनाए गए होते तो अरब देशों में भी ऐसी इमारते मिलती, लेकिन वहां हिन्दुस्तान जैसी वास्तुशिल्प कला देखने को नहीं मिलती। अब इन सब चीजों का पटाक्षेप होना ही चाहिए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 140 करोड देशवासियों को अपना परिवार मानते है। वसुधेव कुटुंबकम के आधार पर कार्य करते है तो दूसरा पक्ष तुष्टिकरण की राजनीति को बढावा दे रहा है। एक वर्ग विशेष के लोगों को लाभ पहुंचाने के साथ विशेष अवसर दिए जाएंगे तो समाज में फूट पढेगी। इससे द्वेष भावना पनपेगी और असंतोष की भावना आएगी। ऐसे में हम सभी वर्गों को मिलकर संगठित रहने और समाज को तोड़ने वालों को बेनकाब करने के साथ उन पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई मुस्लिम वर्ग से सवाल करें कि कांग्रेस ने उनको क्या दिया तो उनके पास संतोषजनक जवाब नहीं होगा। कांग्रेस ने वर्ग विशेष के लोगों को केवल वोट बैंक समझकर इस्तेमाल किया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम भाई-बहनों के लिए कई योजनाएं शुरू की और उनको लाभान्वित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story