मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम के लिए धरातल पर हर संभव प्रयास सुनिश्चित करें अधिकारी- जिला कलक्टर

WhatsApp Channel Join Now
मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम के लिए धरातल पर हर संभव प्रयास सुनिश्चित करें अधिकारी- जिला कलक्टर


जयपुर, 8 अक्टूबर (हि.स.)। डेंगू, मलेरिया एवं चिकनगुनिया सहित अन्य मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम के लिए सभी अधिकारी उपखंड अधिकारी की अगुवाई में धरातल पर हर संभव प्रयास करें। ताकि आमजन को बीमारी की चपेट में आने से रोका जा सके। यह कहना है जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी का। डॉ. सोनी ने यह बात मंगलवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही। जिला कलक्टर ने उपखंड अधिकारियों को राजकीय चिकित्सालयों का नियमित निरीक्षण करने एवं फॉगिंग मशीन सहित उपलब्ध संसाधनों का रोस्टर बनाकर आगामी 25 अक्टूबर तक सभी इलाकों में सघन फॉगिंग करवाने के लिए भी निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि डेंगू पर वार-हर रविवार जैसे अभियान को और भी प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने की आवश्यकता है। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी खंड विकास अधिकारी के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में साफ-सफाई सुनिश्चित करें। साथ ही मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए एंटी लावरल गतिविधियां तेज की जाएं। साथ ही आमजन में मौसमी बीमारियों से बचाव के तरीकों को प्रचार किया जाए।

बैठक में जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को नामांतरण, भू-रूपांतरण सहित रास्ते संबंधी प्रकरणों का निस्ताण प्राथमिकता से सुनिश्चित करने एवं जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को अपने क्षेत्र में गोद लिये गए पार्कों का आगामी 3 महीनों में गुणवत्तापूर्ण विकास करने के निर्देश दिये गए। बैठक में अधिकारियों को 30 अक्टूबर तक ग्रेवल सड़कों के पुनर्निमाण एवं मरम्मत के लिए भी निर्देशित किया गया।

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में आयोजित हुई बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की योजनाओं की प्रगति एवं कार्ययोजना के साथ-साथ बजट घोषणाओं के लिए भू-आवंटन सहित अन्य विभिन्न अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story