पश्चिमी विक्षोभ का असर : दिन भर बारिश में नहाई सूर्यनगरी, हस्तशिल्प मेेले में भरा पानी, लोगों में मची भागने की हौड़

पश्चिमी विक्षोभ का असर : दिन भर बारिश में नहाई सूर्यनगरी, हस्तशिल्प मेेले में भरा पानी, लोगों में मची भागने की हौड़
WhatsApp Channel Join Now
पश्चिमी विक्षोभ का असर : दिन भर बारिश में नहाई सूर्यनगरी, हस्तशिल्प मेेले में भरा पानी, लोगों में मची भागने की हौड़


जोधपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश पर बने पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम मेें बदलाव आ गया है। शनिवार से विक्षोभ का असर शुरू हो गया। रात को सूर्यनगरी मेंं बूंदबांदी शुरू हुई जोकि रविवार को मूसलाधार बारिश के रूप में देखने को मिली। दोपहर में हुई तेज बारिश से सडक़ों पर पानी भरने के साथ घरों में परनाले भी शुरू हो गई। इधर शहर में चल रहा हस्तशिल्प मेला स्थल पर बारिश से दुकानदारों को मजा किरकिरा कर दिया तो वहां मेले में आए लोगों को भी बारिश से परेशानी उठानी पड़ गई। आज वैसे मेले का भी समापन हो गया।

सूर्यनगरी में पश्चिमी विक्षोभ के असर से सुबह की मौसम खुशनुमा बना हुआ रहा। आसमां बादलों से अटा रहा तो दोपहर आते आते बारिश ने रूप दिखाना शुरू कर दिया। पहले बूंदाबांदी फि तेज मूलसाधार बारिश से सूर्यनगरी नहा उठी। सडक़ों पर पानी भर गया और घरों मेें भी परनाले शुरू हो गए। देर शाम तक बारिश का दौर बना रहा।

कई वाहन सडक़ों में धंसे :

बारिश के कारण कई स्थानों पर सडक़ों पर पानी जमा होने के साथ जमीन धंस गई। जिससे वहां से निकलने वाले कई वाहन मिट्टी में धंस गए। इमरजेंसी सेवा लाने वाली गाड़ी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में मिट्टी में धंस गई। बाद में उसे मशक्कत कर बाहर निकाला जा सका।

मेला स्थल पर दुकानदारों की परेशानी बढ़ी:

बारिश के कारण के रावण का चबूतरा स्थल पर चल रहा हस्तशिल्प मेले पर भी पानी भर गया। अस्थाई लगी दुकानों के नीचे से पानी जमा होने पर वहां दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। साथ ही मेले में आए लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। लोगबाग भीगने से बचने के लिए इधर उधर दौड़ते देखे गए।

मौसम मेें फिर घुली ठंडक :

दो दिन से शहर में मौसम में बदलाव के साथ सर्दी का असर कम हुआ था। मगर पश्चिमी विक्षोभ के असर से फिर बादल और बारिश होने से मौसम में ठंडक घुल गई है। मौसम फिर से सर्द होने पर लोगों को गर्म लबादों का सहारा लेना पड़ गया।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story