मारवाड में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म: अलसुबह छाया कोहरा, जोधपुर शहर में खिली धूप

मारवाड में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म: अलसुबह छाया कोहरा, जोधपुर शहर में खिली धूप
WhatsApp Channel Join Now
मारवाड में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म: अलसुबह छाया कोहरा, जोधपुर शहर में खिली धूप


जोधपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है। दो दिन तक बने पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने पर अब सुबह और रात के समय ठंड का अहसास बना हुआ है। मारवाड़ में बुधवार अलसुबह ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा। जोधपुर शहर में हालांकि अलसुबह कोहरा था मगर सुबह आठ बजे से धूप खिल गई थी। धूप खिलने से सर्दी से परेशान लोगों को कुछ राहत महसूस हुई।

प्रदेश में बना पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ आज सर्दी से कुछ राहत महसूस की गई। जोधपुर शहर और आस पास के एरिया में अच्छी धूप खिली। हवा की गति धीमी होने से लोगों ने धूप में बैठकर अपनी सर्दी मिटाई। अलसुबह ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा। मगर कुछ देर बाद धूप निकलने से लोगों को सर्दी से कुछ निजात मिली।

मौसम विभाग की मानें तो विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ आगामी सप्ताह भर तक मौसम शुष्क बना रहेगा। जिसके चलते सुबह व रात के तापमान में गिरावट दर्ज किए जाने के साथ सर्दी को कहर बना रहेगा। लोगों को सर्दी से बचने के जतन करने को कहा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story