राजस्थान में बर्फीली हवा से बढ़ा गळन का असर, कई जिलों में हल्की बारिश का ऑरेंज अलर्ट

राजस्थान में बर्फीली हवा से बढ़ा गळन का असर, कई जिलों में हल्की बारिश का ऑरेंज अलर्ट
WhatsApp Channel Join Now


राजस्थान में बर्फीली हवा से बढ़ा गळन का असर, कई जिलों में हल्की बारिश का ऑरेंज अलर्ट


जयपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। राजस्थान में जनवरी में कड़ाके की सर्दी अब जनजीवन को प्रभावित करने लगी है। मंगलवार से प्रदेश में दो दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ का असर अधिक प्रभावी होने से ज्यादातर जिलों में मेघ बरसने के साथ ही ओलावृष्टि के आसार हैं। सर्दी के चलते लोग भी बाहर सफर करने से बच रहे हैं। मंगलवार को जयपुर समेत कई स्थानों पर हल्की बूंदा-बांदी हुई। बादलों के कारण धूप भी खिली है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेश के कई जिलों में पश्चिमी बारिश, ओलावृष्टि और शीत दिन का डबल अलर्ट जारी किया है।

नए साल की शुरुआत से ही शुरू हुई गलन धीरे-धीरे बढ़ ही रही है। मौसम नहीं खुलने से तेज धूप नहीं खिल रही है। इससे गलन कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार को तीन घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कोटा, बारां, भरतपुर मे मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा तथा इन जिलों और आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी प्रबल संभावना है। विभाग का कहना है कि कमजोर संरचनाएं, कच्चे घरों, दीवारों, हल्की व ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लें, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें। वहीं करौली, सवाईमाधोपुर, धौलपुर, बूंदी जिलों में येलो अलर्ट जारी करते हुए मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है। बुधवार को भी प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story