शिक्षा मंत्री ने की सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा
जोधपुर, 02 फरवरी (हि.स.)। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने आगामी 15 फरवरी को सूर्य सप्तमी पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के आयोजन को आशातीत सफलता के साथ ऐतिहासिक यादगार बनाने का आह्वान करते हुए कहा है कि इस प्रकार का प्रयास करें कि सूर्य नगरी इस कार्यक्रम में प्रदेश में कीर्तिमान स्थापित करे। शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए और अधिकारियों से कहा कि इस कार्यक्रम में पूरी-पूरी सहभागिता निभाते हुए वृहद स्तर पर आयोजित करने का रिकार्ड कायम करें।
उन्होंने कहा कि सूर्य नमस्कार के इस आयोजन को शिक्षा विभाग तक ही सीमित नहीं रखकर सभी विभाग अपना कार्यक्रम बनाएं और हर विभाग, हर आम और खास व्यक्ति इसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सूर्य सप्तमी के दिन होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम की सभी संभव तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। इसके साथ ही सूर्य नमस्कार को अपनी जीवनशैली का अंग बनाएं। उन्होंने कहा कि सूर्यनगरी होने के नाते जोधपुर में इस आयोजन को इतना अधिक भव्य एवं व्यापक बनाया जाना चाहिए कि समूचे राजस्थान प्रदेश में यह अव्वल रहकर पहचान कायम करे। इस आयोजन में सभी ग्रामीण, शहरी जन को शामिल करें। आयोजन की पूर्ण सफलता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियों को अंजाम दें तथा नियमित मोनिटरिंग एवं निरीक्षण को अपनाएं।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।