शिक्षा मंत्री ने किया पौधारोपण अभियान के पोस्टर का विमोचन

शिक्षा मंत्री ने किया पौधारोपण अभियान के पोस्टर का विमोचन
WhatsApp Channel Join Now
शिक्षा मंत्री ने किया पौधारोपण अभियान के पोस्टर का विमोचन


शिक्षा मंत्री ने किया पौधारोपण अभियान के पोस्टर का विमोचन


जयपुर, 4 जुलाई (हि.स.)। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को कृष्णा सेवा जन संस्थान एवं सोसायटी फॉर हेल्थ अवेयरनेस एंड प्रोटेक्शन ऑफ एनवायरनमेंट के पौधरोपण अभियान के पोस्टर का विमोचन किया।

इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि एक पेड़ देश के नाम का नारा अब प्रदेश मे जन आंदोलन बनता जा रहा है। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने प्रदेश का लगातार सघन दौरा कर शहर शहर के लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया है। इसका परिणाम है कि पौधारोपण इस वर्ष जनांदोलन बन गया है। आठ अगस्त 2024 को आयोजित अमृत पर्यावरण महोत्सव को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। लोग स्वयं प्रेरणा से पौधारोपण के लिए मंत्री से संपर्क कर रहे है। कृष्णा सेवा जन संस्थान एवं सोसायटी फॉर हेल्थ अवेयरनेस एंड प्रोटेक्शन ऑफ एनवायरनमेंट के संयुक्त तत्वाधान में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके लिए गुरुवार को संस्था के जयकुमार ने शिक्षा मंत्री को अभियान की जानकारी दी और पौधारोपण अभियान के पोस्टर का विमोचन भी करवाया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story