स्वामी विवेकानन्द जयंती : शिक्षा मंत्री ने बच्चों संग लगाई दौड़, स्वदेशी का दिया संदेश
राष्ट्रीय युवा दिवस पर रन फॉर स्वदेशी रैली सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन
जोधपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। स्वामी विवेकानन्द की 164वीं जयंती सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर जिले में विभिन्न प्रेरणादायी कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की गई।
स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नए भारत का संकल्प- स्वदेशी व स्वावलंबन थीम के अंतर्गत रन फॉर स्वदेशी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री तथा जोधपुर जिले के प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने सर्किट हाउस से हरी झंडी दिखाकर रन को रवाना किया। रन सर्किट हाउस से प्रारम्भ होकर पुलिस लाइन रोड होते हुए राजकीय नवीन उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनपुरा पहुंचकर सम्पन्न हुई। प्रभारी मंत्री दिलावर ने स्वयं विद्यार्थियों के साथ दौडक़र उनका उत्साहवर्धन किया।
समापन अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने स्वामी विवेकानंद के प्रेरणास्रोत वाक्य उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए का उल्लेख करते हुए युवाओं को आत्मविश्वासी, निडर, अनुशासित एवं लक्ष्य के प्रति समर्पित बनने का संदेश दिया।
वहीं स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर जोधपुर देहात युवा कांग्रेस व एनएसयूआई द्वारा रेजिडेंसी रोड स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष बलदेव बेनीवाल एवं रामनिवास बुधनगर ने सभी युवाओं के साथ स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करने एवं उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष पुखराज दिवराय, मनीष बिश्नोई, प्रदेश महासचिव शाहबाज खान, ठाकुर बिश्नोई, गौरव गहलोत, सुल्तान खान, सुरेश सागर, सुभाष धानका, विनय आर्य, जिला उपाध्यक्ष ऋषि कचवाहा, सुनील बडोला, महेंद्र जलवानी, राजवीर पटेल, विक्रम बिश्नोई, महिपाल कचवाहा, योगेश देवड़ा, हेमराज परिहार सहित कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय युवा दिवस तथा स्वामी विवेकानंद की 164वीं जन्म जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग, अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, उच्च शिक्षा मंत्रालय तथा राज्य सरकार की ओर के जारी निर्देशों के अनुसार जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय द्वारा स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया। स्वदेशी संकल्प दौड़ के सह समन्वयक प्रख्यात वास्तुशास्त्री एवं प्रोफेसर डॉ. क्षितिज महर्षि के अनुसार विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर पवन कुमार शर्मा के निर्देशानुसार स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन ओल्ड कैंपस से नई सडक़ चौराहा तक किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

