शिक्षा में संस्कारों का समावेश हो - शिक्षा मंत्री

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षा में संस्कारों का समावेश हो - शिक्षा मंत्री


जयपुर, 25 जुलाई (हि.स.)। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मानवीय जीवन मूल्यों की शिक्षा से बच्चों को प्रारम्भिक कक्षाओं से ही संस्कारित किए जाने की आवश्यकता है। संस्कार विहीन शिक्षा का कोई अर्थ नहीं है।

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् और हेमा फाउण्डेशन के मध्य पीएम श्री विद्यालयों मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति से समन्वय करते हुए जीवन मूल्यों की शिक्षा पर 24 जुलाई को किए गए एमओयू पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा ।

दिलावर ने हेमा फाउण्डेशन के चैयरमेन एवं मैनेजिंग ट्रस्टी महेन्द्र काबरा से आगामी कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा करते हुए संस्था द्वारा निर्मित मानवीय मूल्यों पर आधारित लघु फिल्मों के अंश देखे तथा कहा कि लघु फिल्मों में सशक्त एवं सार्थक संदेश प्रदान किया गया है, जो बच्चों के दिल एवं दिमाग में विशिष्ट विषयों को पहुंचाने में प्रभावशाली होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / इंदु / संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story