शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने लिया जैन साध्वी का आशीर्वाद
धौलपुर, 12 जून (हि.स.)। शिक्षा एवं पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर बुधवार को धौलपुर प्रवास पर पहुंचे। शिक्षा मंत्री ने सबसे पहले सकल दिगंबर जैन समाज के मंदिर पहुंच कर वहां प्रवास कर रही माता जैन साध्वी पूज्य माता विशुद्धमति से आशीर्वाद लिया।
शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि जैन समाज के सिद्धांत और त्याग, तपस्या प्रेरणादायी है। माता विशुद्धमति का आशीर्वाद प्राप्त कर मैं धन्य हुआ। उन्होंने साध्वी से प्रदेश और देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि के आशीर्वाद की कामना की। दिलावर ने मंदिर में भगवान आदिनाथ के दर्शन किए। इस अवसर पर जैन समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।