रोटरी क्लब जयपुर क्राउन के संस्कृत स्कूल में करवाए विकास कार्यों का शिक्षा मंत्री ने किया लोकार्पण

रोटरी क्लब जयपुर क्राउन के संस्कृत स्कूल में करवाए विकास कार्यों का शिक्षा मंत्री ने किया लोकार्पण
WhatsApp Channel Join Now
रोटरी क्लब जयपुर क्राउन के संस्कृत स्कूल में करवाए विकास कार्यों का शिक्षा मंत्री ने किया लोकार्पण


जयपुर, 29 जून (हि.स.)। रोटरी क्लब जयपुर क्राऊन द्वारा मानसरोवर, मीरा मार्ग पर स्थित राजकीय संस्कृत विद्यालय को गोद लिया है। रोटरी क्लब ने विद्यालय की जरूरत के अनुसार निर्माण कार्य किये है। शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शनिवार को राजकीय संस्कृत विद्यालय में रोटरी क्लब जयपुर क्राऊन द्वारा किए गए विकास कार्यों का अवलोकन करके उनका लोकार्पण किया।

इस अवसर पर संस्कृत सचिव पूनम व संस्कृत कमिश्नर विजय पाल सिंह शेखावत उपस्थित रहे। रोटरी क्लब जयपुर क्राऊन की अध्यक्ष रीना गुप्ता, सचिव निखिल महेश्वरी, पार्षद मुकेश लखवानी एवं क्लब के गणमान्य सदस्य भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत शिक्षा मंत्री दिलावर सिंह ने 11 पौधों के रोपण से की। आगामी आठ अगस्त को प्रस्तावित पर्यावरण बचाओ अभियान में आठ करोड़ पौधारोपण करने के संकल्प में रोटरी क्लब जयपुर क्राऊन ने भी अपनी भागीदारी का संकल्प किया। शिक्षा मंत्री ने रोटरी क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए सामाजिक संस्थाओं और लोगों से अधिकाधिक पौधे लगाने, गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का आह्वान किया।

क्लब प्रेसिडेंट रोटेरियन रीना गुप्ता ने क्लब के सामाजिक कार्यों से अवगत कराते हुए बताया कि रोटरी क्लब जयपुर क्राऊन द्वारा उक्त विद्यालय में प्रथम चरण में महिलाओं व पुरुषों चार चार टॉयलेट्स तैयार किए हैं । साथ ही एक पानी का टैंक व ओवरहेड पीने के पानी की दो टंकियां रखवाई गई हैं। विद्यार्थियों और शिक्षक वर्ग की सुविधा के लिए एक वाॅटर कूलर भी लगाया गया है। रोटरी क्लब जयपुर क्राऊन की ओर से 25 से 30 लाख तक के कार्य आगामी समय में करेगा। अंत में निखिल महेश्वरी ने शिक्षा मंत्री और अन्य गणमान्य अतिथियों का आभार जताया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story