शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने बीकानेर पश्चिम विधानसभा के लिए दसवीं बार दाखिल किया नामांकन

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षा मंत्री डॉ. बी डी कल्ला ने बीकानेर पश्चिम विधानसभा के लिए दसवीं बार दाखिल किया नामांकन


बीकानेर, 2 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान के शिक्षा मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉक्टर बी डी कल्ला ने गुरुवार को बीकानेर पश्चिम विधानसभा के लिए नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर पूर्व मेयर मकसूद अहमद, गौरीशंकर व्यास, बाबू जयशंकर जोशी सहित चुनिंदा समर्थक उनके साथ रहे।

कल्ला बीकानेर से 1980 से लगातार कांग्रेस के प्रत्याशी हैं। इस लिहाज से वे 10वीं बार नामांकन दाखिल कर रहे हैं। ऐसे में अब तक नौ चुनाव लड़कर छह बार जीत दर्ज कर चुके हैं। इस बीच एक बार भाजपा के नंदलाल व्यास और दो बार गोपाल जोशी के हाथों उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस बार उनका मुकाबला भाजपा के नए प्रत्याशी और हिंदूवादी चेहरे जेठानंद व्यास से हैं। कल्ला के नामांकन के मौके पर पब्लिक पार्क में इन्दिरा गांधी प्रतिमा के आगे समर्थक जुटे। यहां संक्षिप्त सभा भी हुई। इंदिरा गांधी प्रतिमास्थल पर हुई सभा में शहर कांग्रेस के अध्यक्ष और बीकानेर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव जियाउर रहमान आरिफ सहित कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story