शिक्षा विभाग ने लोकसभा चुनाव के कारण परीक्षा की तारीख बदली

शिक्षा विभाग ने लोकसभा चुनाव के कारण परीक्षा की तारीख बदली
WhatsApp Channel Join Now
शिक्षा विभाग ने लोकसभा चुनाव के कारण परीक्षा की तारीख बदली


बीकानेर, 22 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के कारण राजस्थान में शिक्षा विभाग से जुड़े सरकारी- निजी स्कूलों में फाइनल परीक्षा की तिथि में बदलाव किया गया है। पहले परीक्षा आठ अप्रैल से शुरू होने वाली थी, इसे अब तीन दिन पहले यानी पांच अप्रैल से कर दिया है। फाइनल परीक्षा का परिणाम सात मई को घोषित होगा।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने एक आदेश जारी कर शिविरा पंचांग में बदलाव किया है। पूर्व में जारी शिविरा पंचांग में आठ अप्रैल से पच्चीस अप्रैल तक एग्जाम होने थे लेकिन संशोधन करते हुए इसे अब पांच अप्रैल से तीस अप्रैल तक कर दिया गया है। दरअसल, राज्य में दो चरणों में लोकसभा चुनाव होगा। ऐसे में चुनाव वाले दिन स्कूल में अवकाश होगा। वहीं शिक्षकों को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है।

विद्यालयों में इस बार प्रवेश प्रक्रिया एक मई से शुरू होगी। पुराने पंचांग में 27 अप्रैल से नया सत्र शुरू होना था लेकिन अब ये एक मई से होगा। महात्मा गांधी स्कूल, विवेकानन्द स्कूल और आरटीई के तहत एडमिशन के लिए शिक्षा विभाग की ओर से अब तक कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story