शिक्षा के क्षेत्र में कुछ ऐसा करें ताकि राष्ट्र भी उन पर गौरवान्वित हो सके : कुलगुरु डाॅ. दीक्षित

WhatsApp Channel Join Now
शिक्षा के क्षेत्र में कुछ ऐसा करें ताकि राष्ट्र भी उन पर गौरवान्वित हो सके : कुलगुरु डाॅ. दीक्षित


बीकानेर, 15 जुलाई (हि.स.)। विषय के चुनाव के दौरान अपनी रुचि का ध्यान रखें। मन पर कभी किसी भी स्थिति में नकारात्मकता को हावी न होने दें, विषय चयन के दौरान अपने मन की सुनें। किसी भी प्रकार के दबाव में ना आए और शिक्षा के क्षेत्र में कुछ ऐसा करने का प्रयास करें जिससे केवल माता-पिता ही नहीं अपितु राष्ट्र भी उन पर गौरवान्वित हो सके। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरू डाॅ मनोज दीक्षित ने यह विचार एडिटर्स एसोसिएशन न्यूज पोर्टल्स बीकानेर व रोटरी क्लब बीकानेर राॅयल्स द्वारा आयोजित एड्यूकेशन काॅन्क्लेव मे रखे।

कुलगुरू ने काॅन्स्पेट इन्स्टीट्यूट द्वारा प्रायोजित एजूकेशन काॅन्क्लेव को एक नवाचार बताते हुए कहा इस प्रकार इसी प्रकार के आयोजन आगे भी जारी रहें तो आपसी संवाद से काफी स्थितियां बदल सकती है।

अतिथि के रूप में काॅन्सेप्ट इंस्टिट्यूट के भूपेन्द्र मिढ्ढा, रोटरी राॅयल्स के सचिव सुनिल चमड़िया, लघु उद्योग भारती के संरक्षक सुभाष मित्तल, एडिटर एसोसिएशन के सचिव विनय थानवी मंचासीन रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

एडिटर एसोसिएशन आॅफ न्यूज पोर्टल्स के अध्यक्ष आनंद आचार्य ने मंच पर तथा सदन में आमंत्रित सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए एजूकेशनल काॅन्क्लेव की जरूरत पर प्रकाश डाला तथा काॅन्क्लेव के प्रथम सत्र के रूप मे आयोजित संगोष्ठि में आमंत्रित वक्ताओं के विचारों का स्वागत करते हुए जन जन लेकर जाने व जरूरी विषयों को नीति निर्धारकों तक भी लेकर जाने के प्रति आश्वस्त किया।

काॅन्सेप्ट इंस्टिट्यूट के निदेशक भूपेन्द्र मिढ्ढा, रोटरी क्लब के गोपाल अग्रवाल, मंचासीन लघु उद्योग भारती बीकानेर ईकाई के संरक्षक सुभाष मित्तल ने भी विचार रखे।

मंच के माध्यम से अतिथियों के साथ कार्यक्रम के सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों में एलिग्जर इंटरनेशनल स्कूल के शैलेष तिवाड़ी, शिव शंकर बिस्सा, ओम पारीक, एन्ग्रामर्स के हिमान्शु व्यास, पुखराज प्रजापत, जाॅनी साधवानी सर, जगदीश सर, शांतनु सर लघु उद्योग भारती के बाल किशन पड़िहार, हर्ष कंसल, प्रकाश नवहाल ने शिक्षकों तथा शिक्षार्थियों को स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम के दौरान एडिटर एसोसिएशन के योगेश खत्री ने जिला उद्योग संघ के डीपी पचीसीया, समाज सेवी महावीर रांका, एम्पोरिया द युनिट आॅफ बेबी हट के कुणाल कोचर, जूही फ्लावर्स के रोशन अली, प्रेम मिष्ठान भंडार के प्रेम अग्रवाल का कार्यक्रम के दौरान सहयोग देने के लिए आभार जताया। समारोह का मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

आयोजन को सफल बनाने मे वरिष्ठ पत्रकार राजीव जोशी, राजेश रतन व्यास, मनोज व्यास, वीरेन्द्र जैन आभाणी, राम रतन मोदी, राहुल मारवाह, डाॅ मुदिता पोपली सहित संगठन के सभी सदस्य सक्रिय रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ राजीव जोशी / संदीप माथुर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story