पत्रकारों को सुविधाएं देने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन

पत्रकारों को सुविधाएं देने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
पत्रकारों को सुविधाएं देने के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन


बीकानेर, 16 जून (हि.स.)। एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स ने राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा को बजट सुझाव में पत्रकारों के अधिस्वीकरण में बड़े बदलाव जरुरत महसूस करते हुए सुझाव शामिल करने की मांग की है। साथ ही मेडिकल डायरी जारी करते हुए ओपीडी में इलाज की सुविधा पहले की भांति की जाए।

पोर्टल्स के अध्यक्ष आनंद आचार्य, सचिव विनय थानवी के साथ काेर कमेटी ग्रुप के राजेश रतन व्यास ने सीएम के नाम लिखे पत्र में बताया कि स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण की शर्त में अनुभव अवधि 25 वर्ष की बजाए राज्य सरकार 15 वर्ष करे और उम्र सीमा में 50 वर्ष की जगह 40 वर्ष करे। चूंकि पहले भी इसी तरह से आवेदन लिया जाता था।

व्यास ने कहा कि पत्रकारिता जगत में आज एक महत्वपूर्ण निर्णय लेने की जरूरत है। स्वतंत्र पत्रकारों के अधिस्वीकरण (एक्रेडिटेशन) की शर्तों में बड़े बदलाव की घोषणा की जाए। एसोसिएशन का आग्रह है कि स्वतंत्र पत्रकारों को अधिस्वीकरण प्राप्त करने के लिए आवश्यक अनुभव अवधि 25 वर्ष से घटाकर 15 वर्ष कर दी जाए। इसके साथ ही उम्र सीमा को भी 50 वर्ष से कम कर 40 वर्ष कर दिया जाए। व्यास ने कहा कि पहले की भांति मेडिकल डायरी जारी करते हुए ओपीडी की सुविधा भी अधिस्वीकृत पत्रकारों को दी जाए। इसका उद्देश्य पत्रकारिता में नए और ऊर्जावान प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना है। यह समय की मांग है कि युवा और ऊर्जावान पत्रकारों को भी समान अवसर प्रदान करें। यह बदलाव पत्रकारिता की गुणवत्ता और नवाचार को प्रोत्साहित करेगा।

पत्रकारिता के क्षेत्र में यह बदलाव आने वाले दिनों में किस प्रकार के प्रभाव डालेंगे, यह देखना महत्वपूर्ण होगा। लेकिन यह स्पष्ट है कि यह कदम नई प्रतिभाओं के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story