टिड्डी दल की तरह घूम रहा ईडी दलः सीएम गहलोत

WhatsApp Channel Join Now
टिड्डी दल की तरह घूम रहा ईडी दलः सीएम गहलोत


बीकानेर, 2 नवंबर (हि.स.)। सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि जिस प्रकार पड़ोसी देश से टिड्डी दल राज्य में प्रवेश करता है, उसी प्रकार केन्द्र से प्रवर्तन निदेशालय का दल लगातार राज्य में आ रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के घर बिना किसी केस के छापेमारी की गई है। उनके दोनों बेटों को नोटिस दिया गया है। आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को भी दुबारा पूछताछ के लिए बुलाया गया है। देश के विभिन्न आर्थिक अपराधी आज विदेशों में बैठे हैं। ये बताता है कि ईडी की मारक क्षमता कम हुई है। हम ईडी की मजबूती चाहते हैं। आर्थिक भगोड़े पकड़े जाने चाहिए, परन्तु आज ईडी का दुरूपयोग राजनीतिक प्रतिद्वंदियों के विरूद्ध किया जा रहा है। विपक्ष द्वारा शासित सभी राज्यों में यह प्रवृत्ति देखने में आ रही है।

जिले के नाेखा विधानसभा क्षेत्र में सुशीलादेवी डूडी के समर्थन में आयोजित सभा में गहलोत ने कहा कि वर्ष 2014 में प्रायोजित षडयंत्रों के द्वारा भ्रष्टाचार एवं घोटालों के मिथ्या आरोप लगाकर तत्कालीन यूपीए सरकार को हराया गया। आज उन तथाकथित घोटालों की कहीं भी चर्चा नहीं है। वर्तमान केन्द्र सरकार द्वारा मध्यप्रदेश, कर्नाटक, मणिपुर, गोवा सहित विभिन्न राज्यों में चुनी हुई सरकारों को अस्थिर किया गया। जनता के आशीर्वाद से राजस्थान में उनका ये षडयंत्र कामयाब नहीं हो सका। इस तरह की प्रवृत्तियां लोकतंत्र के लिए हानिकारक हैं।

इस अवसर पर कांग्रेस के राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री भंवरसिंह भाटी, डॉ. तनवीर मालावत सहित कई नेता मंचासीन थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story