आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग ने संगणक के 583 पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजी अर्थना

WhatsApp Channel Join Now
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग ने संगणक के 583 पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजी अर्थना


जयपुर, 22 जून (हि.स.)। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग ने सांख्यिकी अधीनस्थ सेवा संवर्ग में संगणक के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए 583 रिक्त पदों पर भर्ती की अर्थना राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर को भेजी गई है।

आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशक भंवर लाल बैरवा ने बताया कि इसमें सामान्य वर्ग के 214, अनुसूचित जाति के 83, अनुसूचित जनजाति के 100, अन्य पिछड़ा वर्ग के 107, अति पिछड़ा वर्ग के 25, आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के 51 तथा बारां जिले की सभी तहसीलों की सहरिया आदिम जाति के 3 पद सम्मिलित हैं। इसमें वर्गवार गैर अनुसूचित क्षेत्र के 512 और अनुसूचित क्षेत्र के 71 पदों पर भर्ती की जाएगी। बोर्ड जल्द ही इन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी करेगा।

आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशक ने बताया कि इन पदों पर भर्ती होने से संबंधित विभागों के काम में सुगमता आएगी और कार्य का निष्पादन बेहतर होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

Share this story