दशहरा मंगलवार को, सीना तान खड़े हुए रावण और उसके परिजनों के पुतले

WhatsApp Channel Join Now
दशहरा मंगलवार को, सीना तान खड़े हुए रावण और उसके परिजनों के पुतले


जोधपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा मंगलवार को हर्षोल्लास व पारंपरिक तरीके से मनाया जाएगा। जोधपुर नगर निगम उत्तर व दक्षिण की ओर से संयुक्त दशहरा महोत्सव रावण का चबूतरा मैदान में आयोजित होगा। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूद रहेंगे। इसके अलावा भी शहर में अनेक स्थानों पर दशहरा महोत्सव मनाए जाएंगे।

हर साल की तरह इस बार भी शहर में रावण का चबूतरा मैदान, चैनपुरा मगरा पूंजला, कुड़ी भगतासनी व चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में मुख्य आयोजन होंगे। यहां रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा। इसके अलावा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भी रावण दहन किया जाएगा। इस बार प्रत्येक स्थान पर रावण के पुतले अलग अंदाज में दिखाई दे रहे है। जोरदार आतिशबाजी के साथ शाम को गोधूलि वेला में रावण व उनके परिजनों के पुतलों का दहन किया जाएगा।

शहर में दशहरे का मुख्य आयोजन रावण का चबूतरा मैदान पर होगा। यहां रावण के साथ ही मेघनाद, कुंभकर्ण, शूर्पणखा व ताडक़ा के पुतले खड़े किए गए है। निगम आयुक्त उत्तर अतुल प्रकाश व दक्षिण आयुक्त उत्सव कौशल ने बताया कि रावण का चबूतरा मैदान में 62 फीट ऊंचे रावण और उसके परिजनों के पुतलों का गोधुलि वेला में दहन किया जाएगा। इस बार रावण के पुतले को धोती, जोधपुरी अचकन, सिल्क की धोती और जूतियां पहनाई गई हैं। साथ ही मेघनाद, कुंभकर्ण, शूर्पणखा और ताडका के पुतले भी बनाए गए हैं।

मेला अधिकारी राजेश बोड़ा ने बताया कि मंगलवार सुबह 11 बजे निगम के अधिकारी एवं पूर्व राजपरिवार के सदस्य मेहरानगढ दुर्ग पहुंचकर प्रभु श्रीराम और मां चामुण्डा की पूजा अर्चना करेंगे और उसके बाद मुहूर्त के अनुसार दोपहर में विधिवत पूजा अर्चना कर राज व्यास भगवान राम की सवारी को रवाना करेंगे। इसके बाद शहर के अखाडा दल के कार्यकर्ता हैरत अंगेज करतब दिखाते हुए राम सवारी के आगे चलेंगे। मेला अधिकारी सुधीर माथुर ने बताया कि इस बार रावण की नाभि में अग्नि बाण लगते ही हाथ में थामी चकरी घूमेगी और रावण के मुंह एवं आंखों से अंगारे बरसेंगे। उन्होंने बताया कि इस बार पहले रावण के परिजनों के पुतलों का दहन किया जाएगा और उसके बाद रावण दहन होगा।

इस तरह से प्रवेश व्यवस्था

रावण चबूतरा मैदान में आने वाले शहरवासियों के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई है, साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर मैदान में बेरिकेडिंग की गई है। मेले के दौरान मेला स्थल पर प्रवेश के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई है। कार्यालय अधीक्षक उत्तर सलातुल्ला खां और दक्षिण सुबोध शंकर व्यास ने बताया कि गेट नंबर 1 से रथ एवं अखाड़ों का प्रवेश होगा और गेट नंबर 3 व 8 से आमजन प्रवेश कर सकेंगे। कार्ड धारक बरकतुल्लाह खान स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वार से और गेट नंबर 9 से वीआईपी गेस्ट और मीडियाकर्मी प्रवेश करेंगे।

यहां भी होगा रावण दहन

नन्दन मयूर सेवा समिति के तत्वावधान में चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 16 स्थित दशहरा मैदान में भी दशहरा महोत्सव मनाया जाएगा। इस बार 50 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। महोत्सव समिति के संयोजक जुगल किशोर सोलंकी और राजेश रूप रॉय ने बताया कि दो दिवसीय दशहरा महोत्सव के तहत दशहरा की पूर्व संध्या पर आज हनुमंत शक्ति जागरण के कार्यक्रम के साथ ही लेजर लाइट शो रखा जाएगा।

दशहरा महोत्सव कार्यक्रम के संरक्षक समाजसेवी देवेंद्र शर्मा व राजेन्द्र पालीवाल ने बताया कि रावण दहन के बाद मेला परिसर में आकर्षक आतिशबाजी होगी। दशहरा के दिन शस्त्र पूजन के साथ अखाडा प्रदर्शनों के आयोजन भी रहेगा और आतिशबाजी के साथ रावण दहन का कार्यक्रम रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story