कोटा में विरोध प्रदर्शन के दौरान डोटासरा ने किया भजनलाल सरकार पर तीखा हमला
कोटा, 24 जून (हि.स.)। कलेक्ट्री के सामने जनसमस्याओं को लेकर कोटा शहर, कोटा देहात तथा बूंदी जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के नेतृत्व में भाजपा सरकार के विरूद्ध व्यापक विरोध-प्रदर्शन किया गया।
प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विरोध-प्रदर्शन में उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी प्रशासनिक अधिकारियों को सबक सिखाएगी। राजस्थान में भाजपा ने चुनाव पूर्व आम जनता से बड़े-बड़े वादे किये थे, कांग्रेस के खिलाफ जबरदस्त दुष्प्रचार किया, प्रधानमंत्री ने प्रदेश में घूम-घूम कर 18 सभायें की तथा कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और अनेक झूठे आरोप लगाकर भ्रमित करने का कार्य किया। भाजपा ने बहका कर प्रदेश में सरकार तो बना ली, लेकिन पिछले छह माह में राजस्थान की भाजपा सरकार ने प्रदेश हित में ना तो कोई कार्य किया है और ना ही जनता की तकलीफों को दूर करने के लिए कोई निर्णय किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार के शासन में आज कानून-व्यवस्था बेपटरी हो गई है।
प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में अजीब से हालत है, कोई मंत्री जेब में इस्तीफा लिये घूम रहा है, भाजपा का कोई मंत्री सरकारी गाड़ी छोड़ रहा है, लेकिन ऐसा प्रतीत हो रहा है सब नौटंकी कर रहे हैं, किन्तु राजस्थान की जनता ने नौटंकी नहीं अपितु प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए सरकार में बिठाया था। उन्होंने कहा कि आज ऐह इस मंच से उस प्रशासनिक अधिकारी को चेतावनी देते हैं कि कानून के मुताबिक काम करें वरना कांग्रेस के कार्यकर्ता तुम्हारे जुल्मों को सहन करने के लिए नहीं बने, बराबर जवाब देंगें सदन से सड़क तक लड़ाई करके घुटनों के बल लाने का कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी सदन से लेकर सडक़ तक संघर्ष करने के लिए जायेगी और जवाब लेंगे कि जिस व्यक्ति के खिलाफ 14 मुकदमे है उसके खिलाफ हिस्ट्रीशीट क्यों नहीं खुली। राजस्थान के मुख्यमंत्री ना तो काम करते हैं और ना ही उनसे कोई मिल सकता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र शुरू होने वाला है, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में कांग्रेस के 70 विधायक राजस्थान की भाजपा सरकार की नाक में नकेल डालकर जनता के हित में कार्य करने के लिए बाध्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आज कोटा से भाजपा की राजस्थान सरकार के विरूद्ध जनसंघर्ष की शुरुआत हुई है, जिसे प्रदेश के सभी 25 लोकसभा क्षेत्र में ले जाकर जनता के लिए संघर्ष करने का कार्य राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी करेगी।
उन्होंने कहा कि आज भाजपा के नेता महंगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था की बात नहीं कर रहे हैं, नये जिलों को खत्म करने की बात कह रहे हैं, सभी योजनाओं की समीक्षा के नाम पर समय निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का कार्य किया गया तो कांग्रेस कार्यकर्ता चुप नहीं बैठेंगे। भाजपा सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि संघर्ष के लिए तैयार रहे और तत्परता के साथ जनता के बीच सक्रिय रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।