आवश्यक सेवाओं को छोड़कर डूंगरपूर बन्द रहा पूर्ण सफल
डूंगरपुर, 06 दिसम्बर (हि. स.)। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की मंगलवार को दिनदहाड़े जयपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को लेकर जिलेभर में सर्व समाज में आक्रोश का माहौल है। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना, क्षत्रिय समाज तथा सर्व समाज द्वारा बुधवार को हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर संभाग स्तरीय बन्द का आह्वान किया गया। इसी को लेकर डूंगरपुर जिले के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बुधवार को व्यापारिक प्रतिष्ठान बन्द रखने का आह्वान किया। करणी सेना द्वारा प्रायोजित उदयपुर संभाग में एकदिवसीय बंद का समर्थन देते हुए जिले के सभी व्यापारीयों ने अपने प्रतिष्ठान बुधवार को बंद रखें।
बुधवार प्रातः से ही जिले सहित आसपास के गांवों एवं आसपुर, बिछीवाड़ा, सागवाड़ा उपखंड मुख्यालयों पर बन्द का असर साफ नजर आया जहां व्यापारियों ने स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया तथा अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं फांसी देने की मांग को लेकर जगह-जगह पर प्रदर्शन करते हुए उपखंड अधिकारी एवं जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने ज्ञापन दिए। बुधवार को जिले भर में आवश्यक सेवाओं, मेडिकल स्टोर, अस्पताल, पेट्रोल पंप सहित महत्वपूर्ण सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरे दिन के लिए बंद रहे। वहीं, निजी विद्यालयों में भी बन्द का असर दिखा। संभाग स्तरीय बंद के आह्वान पर जिले के कुछ निजी विद्यालयों में भी अवकाश घोषित किया गया जिस वजह से बच्चे स्कूल से वापस घर को लौट आए। बुधवार को सर्व समाज द्वारा आक्रोश जताते हुए जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इससे पूर्व क्षत्रिय समाज के आह्वान पर सर्व समाज के लोग प्रताप सर्कल पर एकत्रित हुए जहां से रैली के रूप में जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे तथा अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तार कर फांसी देने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष व्यास/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।