डंपर ने कार को टक्कर मारी, तीन की मौत
बाड़मेर, 6 नवंबर (हि.स.)। बालोतरा जिले के मंडली थाने के नागाणा-कल्याणपुर रोड पर पचपदरा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरुण अमराराम चौधरी की नामांकन रैली में भाग लेने जा रहे पांच दोस्तों की कार को डंपर ने टक्कर मार दी। इसमें तीन की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दो गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। सूचना मिलने पर मंडली पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को कल्याणपुर हॉस्पिटल पहुंचाया।
मंडली थाने के एएसआई रूप सिंह के मुताबिक डंपर ने साइड से कार को टक्कर मार दी। इससे कार सवार भीखाराम (55) लखाराम निवासी मूल की ढाणी, बस्तीराम (45) पुत्र देवाराम निवासी मूल की ढाणी और लाल सिंह (62) पुत्र डूंगर सिंह निवासी परालिया की मौत हो गई। वहीं, दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस के अनुसार मूल जी की ढाणी गांव निवासी पांच लोग कार में सवार होकर सोमवार को सुबह पचपदरा सीट भाजपा प्रत्याशी अरुण अमराराम चौधरी नामांकन रैली में शामिल होने के लिए जा रहे थे। नागाणा-कल्याणपुर रोड पर सामने से बजरी से भरे डंपर ने कार को टक्कर मार दी। इससे कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।
एक्सीडेंट होते ही आसपास के लोगों ने घायलों को कल्याणपुर हॉस्पिटल लेकर गए थे। इसके बाद दो गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। वहीं मृतकों के शवों को कल्याणपुर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। ऐसा बताया जा रहा है कि पांचों मूल की ढाणी गांव के हैं। मंडली पुलिस के अनुसार क्षतिग्रस्त कार और डंपर को जब्त कर लिया है। डंपर ड्राइवर मौके से भाग गया। हादसे की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।