डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, ड्राइवर डंपर लेकर फरार
जोधपुर, 1 अप्रैल (हि.स.)। सालावास गांव के शिकारपुरा रोड पर सोमवार सुबह एक डंपर ने बाइक पर सवार तीन युवकों को कुचल दिया। तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर डंपर लेकर फरार हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ लग गई।
सूचना मिलने के बाद विवेक विहार थानाधिकारी जितेंद्रसिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। तीनों ही युवक सालावास गांव के बताए जा रहे है। इधर, गांव से गुजरने वाले बजरी के डंपर को लेकर लोगों ने विरोध जताना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सालावास गांव से बाइक पर सवार होकर तीन युवक जा रहे थे। बाइक के आगे एक डंपर भी चल रहा था। बाइक सवार युवकों ने डंपर को ओवरटेक करने की कोशिश की लेकिन सड़क काफी छोटी होने से युवकों की बाइक स्लिप होकर डंपर की चपेट में आ गई। बाइक पर सवार तीनों युवक डंपर के टायर के नीचे आ गए।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।