तेज रफ्तार डंपर ने कार को मारी टक्कर, तीन की मौत

WhatsApp Channel Join Now
तेज रफ्तार डंपर ने कार को मारी टक्कर, तीन की मौत


भीलवाड़ा, 01 जनवरी (हि.स.)।

जिले में गुरुवार दोपहर एक सड़क हादसे में आठ महीने के मासूम बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला और उसकी तीन साल की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसा बीगोद थाना क्षेत्र में भीलवाड़ा-कोटा नेशनल हाईवे-758 पर दोपहर में हुआ।

पुलिस के अनुसार, कार में सवार एक परिवार मांडलगढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बस को ओवरटेक करते समय कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

हादसे के बाद कार के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। नेशनल हाईवे पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। स्थानीय ग्रामीणों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

कार में सवार कारोही निवासी नारायण (40) और आठ महीने के नकुल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल कार चालक भानू प्रताप को 108 एम्बुलेंस की मदद से महात्मा गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

हादसे में घायल महिला गनिया (30) और उसकी तीन वर्षीय बेटी मन्नू की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के एमबी हॉस्पिटल रेफर किया गया है।

बीगोद थाना प्रभारी जय सुल्तान कविया ने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और आरोपित चालक की तलाश की जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया।

बताया गया है कि गनिया का ससुराल भीलवाड़ा के मेजा गांव में है। वह अपने दोनों बच्चों मन्नू और नकुल तथा जीजा नारायण के साथ मांडलगढ़ स्थित पीहर जा रही थी। इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story