बजरी से भरा डंपर बाइक पर पलटा, दो सगे भाइयों की मौत, गोविंदगढ़ बंद

WhatsApp Channel Join Now
बजरी से भरा डंपर बाइक पर पलटा, दो सगे भाइयों की मौत, गोविंदगढ़ बंद


बजरी से भरा डंपर बाइक पर पलटा, दो सगे भाइयों की मौत, गोविंदगढ़ बंद


अजमेर, 09 जनवरी (हि.स.)। पीसांगन थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई। बजरी से भरा एक डंपर अनियंत्रित होकर चलती बाइक पर पलट गया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने डंपरों पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर करीब छह घंटे तक प्रदर्शन किया। शुक्रवार सुबह गोविंदगढ़ कस्बे को बंद करवा दिया गया।

हादसा बीती रात पीसांगन थाना क्षेत्र के लेसवा गांव के पास हुआ। गोविंदगढ़ निवासी अभिषेक सेन (25) और उसका छोटा भाई आशीष सेन (23) बाइक से काम कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान गोविंदगढ़ की ओर से पुष्कर जा रहा बजरी से भरा डंपर बेकाबू होकर उनकी बाइक पर पलट गया। डंपर के नीचे दबने से अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। घायल आशीष को पहले पुष्कर अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) अस्पताल अजमेर रेफर किया गया। देर रात इलाज के दौरान आशीष ने भी दम तोड़ दिया।

सीओ ग्रामीण रामचंद्र चौधरी ने बताया कि ग्रामीणों को समझा-बुझाकर रात करीब तीन बजे डंपर को जब्त कर लिया गया था। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने डंपर मालिक पुष्कर निवासी जय सांखला को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

हादसे के बाद मृतकों के परिजन और ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और बजरी से भरे डंपरों पर अंकुश लगाने, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों और पुलिस कर्मचारियों के बीच बहस भी हुई। शुक्रवार सुबह आक्रोशित लोगों ने गोविंदगढ़ कस्बे को बंद करवा दिया।

सूचना पर पीसांगन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया।

पीसांगन थाना अधिकारी सरोज चौधरी ने बताया कि अभिषेक और आशीष पुष्कर में कारीगरी का काम करते थे। रोज की तरह गुरुवार को भी काम खत्म कर बाइक से अपने गांव गोविंदगढ़ लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

Share this story