विक्षोभ के असर से राजस्थान के धौलपुर में बारिश और ओले गिरे

विक्षोभ के असर से राजस्थान के धौलपुर में बारिश और ओले गिरे
WhatsApp Channel Join Now
विक्षोभ के असर से राजस्थान के धौलपुर में बारिश और ओले गिरे


जयपुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान में आज से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव शुरू हो गया है। कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए थे। दोपहर बाद मौसम बदल गया। धौलपुर जिले के राजाखेड़ा क्षेत्र में दोपहर में तेज गर्जना और बिजली चमकने के साथ बारिश शुरू हो गई। पौने चार बजे तक कभी तेज तो कभी मध्यम बारिश होती रही। राजाखेड़ा के नादोली गांव में बारिश से पहले चार मिनट तक ओले गिरे।

राजधानी जयपुर में दोपहर करीब चार बजे बाद आसमान में बादल छाने के साथ कई जगह धूल भरी हवा चलनी शुरू हो गई। जेएलएन मार्ग, अजमेर रोड, सांगानेर, मुहाना, गोपालपुरा बाइपास के आस-पास हल्की बारिश हुई। मौसम में आए इस बदलाव से तापमान गिरा और लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम केंद्र जयपुर ने अगले कुछ घंटों के दौरान जयपुर में हल्की बारिश की संभावना जताई है। अलवर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में शाम को तेज अंधड़ आया।

अलवर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में शाम को तेज अंधड़ आया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story