पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 11 से दोबारा बढ़ेगी सर्दी, कई जिलों में हो सकती है बारिश
जयपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम भारत में 11 दिसम्बर से सक्रिय हो रहा पश्चिमी विक्षोभ एक बार फिर राजस्थान में मौसम परिवर्तन कर सकता है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो सकती है। यह पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में कितने दिन सक्रिय रहेगा, यह कुछ नहीं कहा जा सकता है। जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 24 घंटे में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। उत्तरी हवाओं का दबाव बढ़ने से तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट आएगी। कमजोर तंत्र के सक्रिय होने के कारण राजस्थान में कई इलाकों में हल्की व मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
जयपुर शहर के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। दिन में धूप जहां सर्दी से राहत दे रही है, वहीं रात को पारे में गिरावट देखी जा रही है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार जयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 25.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री मापा गया। मौसम केंद्र के अनुसार आने वाले सात दिन तापमान स्थिर रहेगा। दिन और रात के तापमान में खास अंतर नहीं आएगा। सीकर में बर्फबारी के बाद विंड पैटर्न में बदलाव से सीकर में मौसम तीन दिन से सर्द होता जा रहा है। मौसम केंद्रों पर हवा में नमी में कमी मापी जाने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से सर्दी बढ़ेगी। सीकर में हवाओं की रफ्तार बढ़ने से गलन बढ़ गई।
माउंट आबू में रविवार को ओस की बूंदें सवेरे खुले मैदानों, खेतों में खड़ी फसलों के पत्तों, घास व सोलर प्लेटों पर बर्फ के रूप में जमी नजर आई। सर्दी के सितम से बचने की जुगत में लोगों ने ऊनी लबादों का सहारा लिया। कई जगह लोगों के साथ सैलानियों ने अलाव का सहारा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।