श्याम बाबा की विशेष सेवा पूजा के चलते मंदिर के रहेंगे पट मंगल
सीकर, 5 अगस्त (हि.स.)। सीकर में स्थित खाटू श्याम जी मंदिर के बाबा की विशेष सेवा-पूजा के चलते छह अगस्त को मंदिर के पट मंगल रहेंगे। जिसके चलते श्रद्धालुओं को खाटू श्याम जी के दर्शन नहीं हो पाऐंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया की 5 अगस्त को रात्रि 10 बजे से 6 अगस्त शाम 5 बजे तक मंदिर के पट मंगल रहेंगे। जिसके कारण श्रद्धालुओं को बाबा श्याम के दर्शन 6 अगस्त शाम 5 बजे बाद हो पाऐंगे। बताया जा रहा है कि बाबा श्याम की विशेष सेवा-पूजा के कारण पट मंगल करने का निर्णय कमेटी की ओर से लिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।