संक्रमण के कारण से मरीजों को गंभीर स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों से स्वास्थ्य प्रभावित
बीकानेर, 12 जुलाई (हि.स.)। रेलवे प्रेक्षागृह बीकानेर में उत्तर पश्चिम रेलवे क्षेत्रीय नर्सिंग संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय से मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर लक्ष्मी मीणा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में जोधपुर, जयपुर , अजमेर तथा बीकानेर मंडलों के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व नर्सिंग कर्मियों ने भाग लिया। इस संगोष्ठी में अस्पताल जनित संक्रमण के नियंत्रण विषय पर चर्चा की गई। इस विषय पर नर्सिंग कर्मियों के द्वारा व्याख्यान दिए गए। कार्यक्रम में एक संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी नर्सिंग कर्मियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
संगोष्ठी में डॉक्टर लक्ष्मी मीणा मुख्य स्वास्थ्य निदेशक ने अपने उद्बोधन में कहा कि अस्पताल जनित संक्रमण के कारण से मरीजों को गंभीर स्वास्थ्य संबंधित बीमारियों का सामना करना पड़ता है तथा इसके कारण से मरीजों का स्वास्थ्य प्रभावित होता है। बीकानेर मंडल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रमिंदर कौर ने कहा कि इस संक्रमण का मुख्य कारण संक्रमण नियंत्रण संबंधित प्रेक्टिस की पूर्ण रूप से पालना नहीं करना होता है तथा इसको उचित कार्य क्षमता व प्रभावी ज्ञान से कम किया जा सकता है। यह कार्यक्रम आयोजन समिति की सचिव डॉ आशु मलिक के सानिध्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एक सामरिक का भी विमोचन किया गया। इस कार्यक्रम में पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया जिसमें संक्रमण नियंत्रण पर गहन चर्चा की गई तथा प्रतिभागियों की सभी प्रश्नों का निवारण किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन श्री शत्रुघ्न पारीक द्वारा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ राजीव जोशी / ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।