जैसलमेर जिले में 23 नवंबर से 25 नवंबर तक सूखा दिवस घोषित
जैसलमेर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। जैसलमेर जिले में विधानसभा आमचुनाव, 2023 के परिप्रेक्ष्य में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर सम्पूर्ण राज्य में 23 नवंबर को सायंकाल से 25 नवंबर 2023 को मतदान समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने एक आदेश जारी कर जिले में 23 नवंबर को सायंकाल से 25 नवंबर 2023 को मतदान समाप्ति तक सूखा दिवस घोषित किया है।
आदेश के अनुसार पुनर्मतदान की स्थिति में पुनर्मतदान की घोषणा से मतदान की तिथि को पुनर्मतदान की समाप्ति तक संबंधित मतदान केन्द्र से सम्बन्धित क्षेत्रों में भी सूखा दिवस रहेगा। उनके मुताबिक मतगणना दिवस, तीन दिसम्बर को सम्पूर्ण जिले में सूखा दिवस घोषित किया गया है। इस दौरान किसी प्रकार से मदिरा का विक्रय किया जाना, दिया जाना अथवा वितरित किया जाना पूर्णतः निषेध रहेगा। इसी प्रकार मतगणना दिवस 03 दिसंबर 2023 को संपूर्ण जिले में सूखा दिवस रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रशेखर भाटिया/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।