चार शहरों में आयुर्वेद विश्वविद्यालय के नशा मुक्ति केंद्र शुरू
जोधपुर, 18 मार्च (हि.स.)। आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के अधीन सौ दिवसीय कार्य योजना के अंतर्गत नशामुक्ति केन्द्र को वृहत स्तर पर विस्तारित एवं विकसित करने की योजना बनाई गई है। इस योजना के अंतर्गत कुलपति प्रोफेसर (वैद्य) प्रजापति ने चार शहरों में नए नशा मुक्ति केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन किया।
सरकार द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालयों व चिकित्सालयों में नवीन नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किए जाने के क्रम में प्रथम चरण में राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय कोटा, आयुर्वेद महाविद्यालय सरदारशहर, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय जयपुर, आयुर्वेद महाविद्यालय पिलानी के नवीन नशामुक्ति केन्द्रों का कुलपति प्रोफेसर (वैद्य) प्रजापति ने वर्चुअली उद्घाटन कर शुभारम्भ किया। प्रो. प्रजापति ने बताया कि इससे पूरे राजस्थान में नशा मुक्ति अभियान को गति दी जाएगी साथ ही सभी केंद्र मिलकर एक प्रोटोकॉल से उपचार करेंगे तो एक सार्वभौमिक एविडेंस बेस्ड प्रोटोकॉल विकसित किया जा सकेगा, जोकि अन्य संस्थानों के लिए अनुकरणीय रहेगा। नवीन नशा मुक्ति केन्द्रों में कार्यरत चिकित्सक, नर्सिंग स्टॉफ, योग विशेषज्ञ एवं सहायक कर्मचारियों को औषध निर्माण, काउंसलिंग, योग प्राणायाम, पुनर्वास एवं जागरूकता के सम्बन्ध में समय-समय पर दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यशाला एवं अन्य माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। कुलसचिव प्रो. गोविंद सहाय शुक्ल ने कहा कि सम्पूर्ण राजस्थान को नशा मुक्त करने में विवि अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। विवि के नशा मुक्ति केंद्र की प्रभारी डॉ. रितु कपूर ने नवीन नशामुक्ति केंद्रों को स्थापित करने से सम्बन्धित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
मीडिया प्रभारी डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर पीजीआईए के प्राचार्य प्रो. महेंद्र शर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजाराम अग्रवाल, डॉ. प्रवीण प्रजापति एवं नवीन केंद्रों राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय जयपुर की प्राचार्या डॉ. कामिनी कौशल, राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय कोटा के प्राचार्य डॉ. विष्णु चंद जोशी, आयुर्वेद महाविद्यालय सरदारशहर के प्राचार्य डॉ. रविंद्र चौधरी, आयुर्वेद महाविद्यालय पिलानी की प्राचार्या डॉ. रितुराज तथा चारों यूनिट के प्रभारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।