जयपुर में ऑपरेशन शील्ड: बाजार में घूम रहे लोगों पर ड्रोन से हमला , अलग-अलग टीमों ने मोर्चा संभाला

WhatsApp Channel Join Now
जयपुर में ऑपरेशन शील्ड: बाजार में घूम रहे लोगों पर ड्रोन से हमला , अलग-अलग टीमों ने मोर्चा संभाला


जयपुर, 31 मई (हि.स.)। राजधानी में शनिवार को ऑपरेशन शील्ड के तहत ड्रोन और हवाई हमले से बचाव की मॉक ड्रिल की गई है। खातीपुरा स्थित शहीद मेजर दिग्विजय सिंह सुमाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मॉक ड्रिल की गई। स्कूल के ग्राउंड में डमी के रूप में प्रैक्टिस की है। इस दौरान बाजार में घूम रहे लोगों पर ड्रोन हमले के बाद बचाव की प्रैक्टिस की गई। मॉक ड्रिल में दिखाया गया लोग बाजार में घूम रहे थे। यहां अचानक ब्लास्ट होते हैं। हवाई फायर होते हैं। इस दौरान रियल टाइम पर मेडिकल सुविधा पहुंची। एसडीआरएफ की टीम सहित अन्य टीमों ने मोर्चा संभाला। इस दौरान मौके पर जिला कलेक्टर डॉक्टर जितेंद्र सोनी, एडिशनल कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप सहित पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर संतोष मीणा ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर द्वितीय सिविल डिफेन्स अभ्यास (ऑपरेशन शील्ड) के तहत शनिवार को ड्रोन हवाई हमले के समय राहत और बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है। चिह्नित स्थान पर रात में सायरन बजाकर ब्लैक आउट की सूचना दी जाएगी। इस दौरान नागरिकों को घरों में रहना होगा। ब्लैक आउट के दौरान कुछ महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए हैं। नागरिकों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलना है। माचिस, मोबाइल, टॉर्च या फ्लैश लाइट का उपयोग वर्जित है। खिड़कियों से प्रकाश बाहर न जाए, इसके लिए काला कागज लगाना होगा। सड़क पर चलने वाले वाहनों की लाइट बंद करनी होगी। वाहन चालकों को जहां हैं, वहीं रुकना होगा। क्षेत्र के सिविल डिफेन्स वार्डनों का सहयोग करना होगा। दो मिनट तक सायरन बजने पर बचाव कार्य शुरू होंगे। एयर रेड सायरन बजने पर नागरिकों को शांतिपूर्वक सुरक्षित स्थान पर शरण लेनी होगी। अफवाहों से बचे और प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना करें। ड्रोन के हवाई हमले का रेड सिग्नल 2 मिनट तक ऊंची-नीची आवाज में सायरन बजाकर दिया जाएगा तथा खतरा टलने की सूचना 2 मिनट तक सायरन को एक ही आवाज में बजाकर दी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

Share this story