बोलेरो चला रहे ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, शोभायात्रा में लोगों को कुचलते हुए निकली एसयूवी, एक की मौत-चार घायल

बोलेरो चला रहे ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, शोभायात्रा में लोगों को कुचलते हुए निकली एसयूवी, एक की मौत-चार घायल
WhatsApp Channel Join Now
बोलेरो चला रहे ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, शोभायात्रा में लोगों को कुचलते हुए निकली एसयूवी, एक की मौत-चार घायल


नागौर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। नागौर जिले के डेगाना शहर से वीभत्स घटना सामने आई है। विश्वकर्मा जयंती की शोभायात्रा में कई शामिल लोगों को एक बेकाबू गाड़ी ने पीछे से आकर टक्कर मार दी। विश्वकर्मा जयंती के मौके पर शहर में रैली निकाली जा रही थी। तभी रैली के पीछे से अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने कई लोगों को कुचल दिया। जिसमें करीब चार लोग गंभीर घायल बताए जा रहे है। सूचना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और घटना का जायजा लिया। हादसे में गाड़ी के ड्राइवर की मौत हो गई। घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है।

विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष्य में डेगाना शहर में रैली निकाली जा रही थी। तभी एक बेकाबू बोलेरो गाड़ी ने अनियंत्रित होकर कई लोगों को कुचल दिया। जिसमें कई गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक, बोलेरो चालक को अचानक अटैक या बेहोशी आने की वजह से घटना घटित हुई।

इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। उग्र भीड़ ने बोलेरो चालक ड्राइवर को रेफर करते समय एंबुलेंस के आगे विरोध प्रदर्शन किया। उप जिला अस्पताल में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। इसके बाद लोगों का आक्रोश शांत करवाया गया। इस मौके पर डीएसपी रामेश्वरलाल सहारण एवं तहसीलदार संजय कुमार भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे।

विश्वकर्मा जयंती शोभायात्रा में शामिल लोगों को बेकाबू गाड़ी के द्वारा कुचलने की घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सीसीटीवी वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि गाड़ी चालक पहले तो शोभायात्रा के पीछे धीरे-धीरे चल रहा था, लेकिन अचानक बोलेरो गाड़ी की स्पीड तेज हो गई और लोगों को कुचलते हुए आगे बढ़ गई।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story