सड़क पर आए मवेशी को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रोला, ड्राइवर की मौत

सड़क पर आए मवेशी को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रोला, ड्राइवर की मौत
WhatsApp Channel Join Now
सड़क पर आए मवेशी को बचाने के चक्कर में पलटा ट्रोला, ड्राइवर की मौत


पाली, 24 मार्च (हि.स.)। पाली में हाइवे पर शनिवार देर रात को सड़क पर अचानक आए मवेशी को बचाने के चक्कर में एक पेटकॉक से भरा एक ट्रोला असंतुलित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार नागौर जिले के पूंदलु बेड़ा को बास निवासी तीस साल का ड्राइवर कैलाश पुत्र जस्साराम गुजरात के कांडला से पेटकोक भरकर जोधपुर जिले में स्थित एक सीमेंट फैक्ट्री में सप्लाई देने के लिए रवाना हुआ था। शनिवार रात करीब 12 बजे गुंदोज के निकट सड़क पर अचानक मवेशी आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में ट्रोला असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में केबिन में दबने से नागौर जिला निवासी तीस साल के ड्राइवर कैलाश की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन और ट्रक मालिक रविवार सुबह मौके पहुंचे और पुलिस से घटना की जानकारी ली।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story