ट्रेलर-टैंकर की टक्कर में जिंदा जला ड्राइवर
जोधपुर, 22 जुलाई (हि.स.)। जोधपुर-नागौर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-62 पर रविवार रात को चटालिया गांव के पास एक तेल टैंकर और पत्थरों से भरे ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई। वहीं आग लगने के दौरान टैंकर चालक कैबिन में ही फंस गया और आग से जिंदा जल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार खेड़ापा से आगे चटालिया गांव के निकट आमने-सामने टैंकर और ट्रेलर की आपस में भिड़ंत हो गई। इसके चलते टैंकर ने आग पकड़ ली। कैबिन में फंसने की वजह से चालक को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला और उसकी मौके पर ही आग से जलने की वजह से मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी लाखाराम जाखड़ के साथ थाने की टीम भी मौके पर पहुंची। इसके साथ ही दोनों वाहनों में लगी आग बुझाने के लिए भोपालगढ़ नगरपालिका समेत रामधाम रामचौकी बिराई व जोधपुर से दमकलें मौके पर बुलाई गई और इनके आने के बाद आग पर काबू किया जा सका। इस दौरान रेस्क्यू टीम को तीन व्यक्तियों की जिंदगी बचाने में भी सफलता मिली।
टैंकर में तेल भरा हुआ था, लेकिन गनीमत रही कि टैंकर फटा नहीं, अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। इस रेस्क्यू के दौरान चार दमकल, तीन हाइड्रो और दो एंबुलेंस के साथ खेड़ापा थाने की टीम के साथ आसपास के ग्रामीणों ने भी कड़ी मशक्कत की और ट्रेलर के कैबिन से तीन जनों को जिंदा बाहर निकालने में भी सफलता मिली।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।