दो ट्रोलाें की भिड़ंत के बाद कोयला लदे ट्रोला में आग से ड्राइवर-सहायक जिंदा जले

WhatsApp Channel Join Now
दो ट्रोलाें की भिड़ंत के बाद कोयला लदे ट्रोला में आग से ड्राइवर-सहायक जिंदा जले


सिरोही, 30 अक्टूबर (हि.स.)। कांडला राजमार्ग स्थित मीरपुर गेट गांव के पास सोमवार तड़के दो ट्रोलाें में भिड़ंत के बाद आग लगने से ड्राइवर और हेल्पर जिंदा जलकर खाक हो गए। हादसे की सूचना पर सिरोही सदर पुलिस घटनास्थल पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार कांडला राजमार्ग स्थित सिरोही सदर थाना क्षेत्र के मीरपुर गेट के पास दो ट्रोलों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत के बाद कोयले से भरे ट्रोला में आग लग गई। घटना की सूचना वहां मौजूद कुछ लोगों ने सदर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही एएसआई शैतान सिंह देवड़ा घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने हादसे की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देने के साथ फायर बिग्रेड को बुलाया। सूचना पर तुरंत पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कोयले से भरे ट्रोला के ड्राइवर और हेल्पर उसमे जिंदा जलकर खाक हो चुके थे। पुलिस ने ड्राइवर और हेल्पर के शव सिरोही अस्पताल की मोर्चरी में भेजकर ट्रोला मालिक को सूचना दी। पुलिस दोनों शवों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

एएसआई शैतान सिंह देवड़ा ने बताया कि कांडला से कोयला भरकर ट्रोला सिरोही की तरफ आ रहा था, जबकि ब्यावर की तरफ से पत्थर का पाउडर भरकर कांडला की तरफ दूसरा ट्रोला जा रहा था। दोनों वाहनों की जोरदार टक्कर के बाद कोयले से भरे ट्रोला में आग लग गई। इससे वाहन का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, ड्राइवर और हेल्पर उसी में फंस गए। आग में जिंदा जलने से दोनों की मौत हो गई। फायर बिग्रेड की मदद से आग लगने के बाद करीब 2:30 घंटे की मशक्कत के बाद पूरी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के बाद क्रेन की मदद से दोनों जले हुए वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात दोबारा सुचारू करवाया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है।

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद पाउडर से भरे ट्रोले का ड्राइवर मौके से भाग गया, जबकि दूसरे ट्रोला में आग लगने से ड्राइवर और हेल्पर उसमें फंस गए और जोर-जोर से मदद मांगने लगे। लेकिन मदद करने वाला कोई नहीं था, इसके चलते दोनों की उसमें जलने से मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story