भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पूनिया गुरुवार करेंगे नामांकन दाखिल

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पूनिया गुरुवार करेंगे नामांकन दाखिल


जयपुर, 1 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा उपनेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां गुरुवार को आमेर विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

आमेर विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी डॉ. सतीश पूनिया एवं उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आमेर शहर में दिल्ली रोड पर कुंडा स्थित रोशन हवेली में नामांकन सभा को संबोधित करेंगे। नामांकन सभा के बाद डॉ. सतीश पूनियां कार्यकर्ताओं एवं आमजन के साथ रोड शो के जरिये आमेर एसडीएम कार्यालय पहुंचकर दोपहर 2.15 बजे नामांकन दाखिल करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story