डॉ राधिका देश की 50 प्रभावशाली लेखकों में शामिल
बीकानेर, 13 मार्च (हि.स.)। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग की सहायक आचार्य डॉ. राधिका को नई दिल्ली की संस्था क्रिटिकस्पेस जर्नल की टीम और जूरी द्वारा भारत के 50 मुख्य लेखकों में शामिल किया गया है। इस उपलब्धि पर संस्था द्वारा उन्हें प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि फार्माकोलॉजी पॉडकास्ट निर्माण व पुस्तक लेखन में योगदान के लिए के लिए डॉ. राधिका को फॉक्स स्टोरी इंडिया द्वारा वर्ष 2023 की महिला चेहरे के रूप में चुना गया। इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक डॉ गुंजन सोनी ने डॉ राधिका को शाभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।