एसएमएस अस्पताल में ईएनटी के विभागाध्यक्ष बने डॉ पवन सिंघल

एसएमएस अस्पताल में ईएनटी के विभागाध्यक्ष बने डॉ पवन सिंघल
WhatsApp Channel Join Now
एसएमएस अस्पताल में ईएनटी के विभागाध्यक्ष बने डॉ पवन सिंघल


जयपुर, 1 मई (हि.स.)। सवाई मानसिंह चिकित्सालय के नाक -कान और गला विभाग के वरिष्ठ आचार्य डॉ पवन सिंघल को विभागाध्यक्ष बनाया गया है। डॉ पवन सिंघल ने 2007 में सहायक आचार्य के रूप में ज्वाइन किया था।

डॉ.सिंघल ईएनटी में रोगियों का उपचार के साथ मरीजों को तंबाकू व अन्य नशों से दूर रहने के लिए भी प्रेरित करते है। वहीं इनके द्वारा अब तक 60 शोधपत्र लिखे जा चुके है, जो कि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पढ़े जा चुके है। इनको गोल्ड मेडल, राज्य स्तरीय नागरिक सम्मान के साथ चिकित्सा के क्षेत्र में कई फैलोशिप भी मिल चुकी है।

हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story